प्रयागराज | व्यापार मंडल से संबद्ध करेली व्यापार मंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह हमसफर गार्डेन करेली में आयोजित किया गया जिसमे की विशिष्ठ अतिथि के रूप में चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में जिला वरिष्ठ सलाहकार आनद जी टंडन ,राम जी केसरवानी,कृष्ण मोहन गुप्ता सम्मानित अतिथि के रुप में जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी,जिला प्रभारी महिला शिखा खन्ना ,जिलाध्यक्ष महिला रोशनी अग्रवाल,नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा , उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे ,युवा अध्यक्ष मुसाब खान ,मंत्री अन्नु केसरवानी मौजूद रहे कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने आए हुवे व्यापारियों को संगठन से जोड़ते हुवे पद का दायित्व प्रदान किया जिसमे की संरक्षक मोहम्मद रियाज ,अध्यक्ष शाकिर, महामंत्री तौसीफ खान,कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैज,संगठन मंत्री मोहमद इरशाद अंसारी,मीडिया प्रभारी मोहम्मद नईम,उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहैल,अरुण केसरवानी,इफ्तेकार अहमद,कमरूल हक,मोहम्मद अनस अंसारी,कानूनी साल्हकार कमरूल अशरफ,मोहम्मद आसिफ अंसारी, मोहम्मद वासिक,मंत्री मोहम्मद इमरान ,वाकेश अहमद खान ,मोहम्मद अली,सलमात उल्लाह खान,सचिव मोहम्मद सईद,नवीन मनचंदा,मोहम्मद फईम,जावेद स्टील,अहसान आलम, जिया तारिक,अब्दुल खान ,नाकिब अहमद खान ,मोहमद अनवर को बनाया गया साथ ही साथ सलामत उल्लाह खान और अर्शी काजी को नगर कमेटी में भी मनोनित सदस्य बनाया गया और सभी मनोनित पदाधिकारियों को चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू जारी ,सुशील जयसवाल,मंजू गौतम,मधुमिता नाथ,मोनिका अरोरा रानी छाया शुक्ला,शुभम शर्मा ,उज्जवल टंडन,संजीव मेहरोत्रा, रतन केसरवानी, दिलीप कुमार काके ,अंजनी केसरवानी,देव डायमंड,शरद केसरवानी आदि मौजूद रहे |
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post