बांदा। तकरीबन दो सप्ताह से देश के शेयर और कैपिटल मार्केट में अदानी के गड़बड़झाले व भ्रष्टाचार के चलते हंगामा मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार की जांच संसद की संयुक्त संससदीय समिति से कराए जाने व अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।आम आदमी पार्टी के सेक्रेटरी अवधेश कुमार गुप्ता की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारियों एकजुट हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने गौतम अदानी की कंपनियों द्वारा कारपोरेट गवर्नेंस के नियमों को ताक पर रखकर खरबों के भ्रष्टाचार के मामले को उठाया। इसके साथ ही संसद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की। कहा कि अदानी के गड़बड़झाले व भ्रष्टाचार के कारण हंगामा मचा हुआ है। स्विटजरलैंड के इन्वेस्टमेंट बैंकर क्रेडिट सुइस, अमेरिकी सिटी बैंक और ब्रिटेन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने अदानी की कंपनियों के बांड्स को सिक्योरिटी के रूप में लेने से मना कर दिया है। उन्होंने इनकी कीमत शून्य कर दी है। अमेरिकी स्टाक एक्सचेंज ने अदानी की कंपनियों को डिलिस्ट कर दिया है। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि देश में भी निवेशकों के सार्वजनिक उपक्रमों को लगभग ग्यारह लाख करोड़ की चपत लग चुकी है। इनकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट अभी जारी है। इन कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए मार्केट में खरीददार नहीं हैं, जिससे निवेशक इन शेयरों को बेच नहीं पा रहे हैं। फिर भी मोदी सरकार और नियामक एजेंसियां मौन हैं। सरकार संसद पर चर्चा नहीं करा रही है। संसद में कामकाज ठप है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अदानी की कंपनी को बिजली मीटर सप्लाई करने के 5400 करोड़ के ठेके को रद कर दिया है। आखिर योगी सरकार ने इतना बड़ा कदम भ्रष्टाचार के साक्ष्यों के आधार पर ही उठाया गया होगा। आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की है कि इस आर्थिक महाघोटाले की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए इससे उबरने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए भारत सरकार को संसद की संयुक्त संसदीय समिति से या माननीय सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल द्वारा जांच कराने के लिए निर्देशित किया जाए। इस दौरान अवधेश कुमार गुप्त, मनीष गुप्ता जिलाध्यक्ष हमीरपुर, अरविंद पांडेय जिला प्रवक्ता, शीतल वर्मा, मानसी राज उपाध्यक्ष, दीपक सिंह खंगार, कमलेश प्रसाद लखेरा, हसन अली, राबिया बेगम, गुलाम मुहम्मद, अल्ताफ अली, नीरज, योगराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनुभव सिंह कछवाह, जितेंद्र कुमार, विवेकराज सिंह, अवधेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post