जरवलरोड, बहराइच। प्रभारी मंत्री संजय निषाद का कैसरगंज क्षेत्र में भव्य स्वागत हुआ। बहराइच में प्रवेश करने पर घाघरा घाट में भव्य स्वागत किया गया तथा कोरोना काल से बंद पड़ी लखनऊ गोंडा पैसेंजर चलाए जाने व अन्य प्रमुख गाड़ियों का जरवल रोड में पुनः ठहराव कराने की मांग की गई है। मंगलवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निरीक्षण एवं समीक्षा दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद का मनीष कश्यप की अगुवाई में बहराइच सीमा में प्रवेश करने पर घाघरा घाट में सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया है। इस दौरान मनीष कश्यप के द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि कोरोना काल से लखनऊ गोंडा पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद है जिससे जिले के तथा पड़ोसी जिलों के व्यापारियों, रोगियों छात्र-छात्राओं, मजदूरों एवं तमाम नागरिकों को लखनऊ की यात्रा करने में अधिक व्यय के साथ बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनों का ठहराव जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया जिससे दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, बिहार व कई शहरों की यात्रा करने में जिले के नागरिकों को निराशा हाथ लग रही है। लखनऊ गोंडा पैसेंजर का पुनः संचालन शुरु किए जाने तथा गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट, कृषक एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर, अवध आसाम, लोकमान्य तिलक आदि प्रमुख ट्रेनों का जरवलरोड में पुनः ठहराव किए जाने की मांग की गई। वही यह काफिला कैसरगंज मुख्यालय पहुंचते ही ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन द्वारा सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत तथा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का सघन निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ एनके सिंह, डॉ वीके सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह तथा जिलाध्यक्ष अमरनाथ निषाद, जिला सचिव पंकज निषाद, महेश चन्द्र, पारसनाथ, अवधेश निषाद, प्रवीन, अनिल निषाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था में लगी कैसरगंज पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post