बहराइच। प्रदेश के मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद डाॅ. संजय कुमार निषाद ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान संविलियन विद्यालय कुण्डासर तथा विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। विद्यालय पहुॅचने पर कक्षा 4, 5 व 6 के छात्र-छात्राओं ने पीटी व योगासन की मनमोहक प्रस्तुति से प्रभारी मंत्री डाॅ. निषाद का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास, रसोई, कक्षा, कार्यालय, पुस्तकालय, लैब इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों से मध्यान्ह भोजन योजना का फीडबैक प्राप्त किया। मंत्री ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी सिखाएं। विद्यालय के निरीक्षण के उपरान्त प्रभारी मंत्री डाॅ. निषाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया शासन की मंशानुरूप लक्षित महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जाय। डाॅ. निषाद ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर निर्धारित मानक के अनुसार वीएचएसएनडी दिवस आयोजित कराएं जाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डाॅ. निषाद ने जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ 02 परिवारों को मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 02 परिवारों को गाय दान की तथा 07 गर्भवती महिलाओं श्रीमती कन्चनलता, सबूही, महक, नूरजबी, शान्ती, किसमतुन व ज़ैनक की गोइ भराई की तथा 05 बच्चों आरूषी, नैना, आदित्य, सानिया निशां व अरशद को अन्नप्रासन कराया। कैसरगंज से बहराइच आते समय प्रभारी मंत्री ने झिंगरी नाले के निकट स्थित गायत्री परिवार के मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य देवीपाटन/अयोध्या मण्डल, राजेन्द्र सिंह विष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य डाॅ. जितेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post