गोबर धन योजना के जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

मऊ।आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गोबर धन योजना के जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि विकासखंड परदहां के ग्राम पंचायत रणवीरपुर में बृहद गौशाला में कुल 317 गोवंश संरक्षित है, जिनसे लगभग 1585 किलोग्राम प्रतिदिन गोबर की उपलब्धता होती है। इस गोबर से लगभग 60 घन मीटर बायो गैस का उत्पादन किया जा सकता है। गोबर गैस प्लांट हेतु ग्राम पंचायत रणवीरपुर में आवश्यक जमीन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा चार एजेंसियों को बायोगैस प्लांट लगाने हेतु नामित किया गया है।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेशालय द्वारा नामित सभी एजेंसियों को पत्र लिखकर अगले 3 दिन में अनुमानित लागत की दर प्राप्त करते हुए न्यूनतम लागत की दर प्रस्तुत करने वाले एजेंसी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए बायोगैस प्लांट हेतु समस्त कार्यवाहिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि गोबर धन (गैल्वेनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो एग्रो रिसोर्सेज) योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अपशिष्ट पदार्थों से धन एवं ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य लागू की गई है। इस योजना के तहत कंपोस्ट एवं बायोगैस का निर्माण किया जाएगा। गोबर धन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक जिले से एक गांव चयन कर एक क्लस्टर का निर्माण करते हुए लगभग 700 क्लस्टर्स स्थापित किए जाएंगे। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गांव की स्वच्छता पर सकारात्मक प्रभाव डालना, मवेशियों और जैविक कचरे से धन और ऊर्जा उत्पन्न करना, ग्रामीण आजीविका के नए अवसर पैदा करना, किसानों एवं अन्य ग्रामीणों की आमदनी को बढ़ाना है।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम एम प्रसाद सहित जनपद स्तरीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।