प्रयागराज।कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सिद्धार्थ नाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को राजापुर आवास पर विधानसभा शहर पश्चिमी अन्तर्गत लम्बित कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री ने विधानसभा शहर पश्चिमी के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान ग्रामीण में बनने वाले विभिन्न सड़कों, शुद्ध पेयजल हेतु हैंडपम्पों, तालाबों के सौंदर्यीकरण,पौधारोपण के कार्यों के साथ ही लम्बित कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।साथ ही जल जीवन मिशन योजना की जानकारी ली। जहाँ जमीन चिन्हित हो गए है उन गांव में पानी की टँकी का निर्माण अतिशीघ्र शुभारंभ कराए।उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में स्वीकृत कार्यो में कराये जाने वाले कार्य,जो अभी तक पूरे नहीं हुए है, उन कार्यों को जल्द कराकर जनता के सुगमता में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गुणवत्ता एवं लापरवाही न हो उसकी निगरानी अवश्य होना चाहिए,जिन कार्यदायी संस्थाओं कार्य धीमा है या निर्माण होने के बाद ध्वस्त हुए हो उन संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट करें। गांव में नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर तेजी से एक सप्ताह में कराया जाय किसी भी गांव में सफाई न होने की शिकायत मिलने पर सफाईकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित हो।विधानसभा शहर पश्चिमी में किसानों के एफपीओ गठन की प्रक्रिया काफी ढीला है,किसानों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं।जन जन तो किसानों को लाभांवित योजनाएं की जानकारी होनी चाहिए।गांव में बीमारियों को नियंत्रण रखने के लिए दवाईयों का छिड़काव तेजी से कराएं।नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक कर कोविंड 19 में शतप्रतिशत टीकाकरण कराकर गांव के प्रधानों को प्रेरित एवं सम्मानित करें।सरकार नागरिकों के जीवन और जीविका बचाने के लिए कृतसंकल्पित है।एसडीएम और बीडीओ दोनों मिलकर गांवों में मुफ्त राशन वितरण पर निगरानी रखें,गरीब राशन धारकों को मुफ्त राशन समय पर मिलना चाहिए,इसमें अपराध क्षम्य नहीं है।लेखपालों को भी निर्देशित करें कि समयबद्ध निस्तारण कराने में सहयोग दे।जो लेखपाल कार्य में लापरवाही कर रहे हो उन्हें तत्काल दंडित किया जाए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post