कबाड़ी के यहां से बरामद हुईं सरकारी किताबें

बांदा। बच्चों को मुफ्त मे दी जाने वाली सरकारी किताबो को कबाड़ी की दुकान में बेचा गया। कबाड़ी दुकानदार से पूछतांछ पर खंड शिक्षाधिकारी बबेरू के मातहत संकुल प्रभारी समेत दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।कस्बा बबेरू के तिंदवारी रोड पेट्रोल पम्प के पास सद्दाम हुसैन पुत्र कबाड़ खरीदने की दुकान है। रविवार रात को मुखबिर की सूचना मिलने पर  कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ मौके में पहुचकर 14 बोरो में भरी सरकारी किताबों को बरामद किया। पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार से पूंछतांछ की तो उसने बताया कि संकुल प्रभारी अध्यापक विवेक यादव पुत्र सत्येंद्र यादव ने बेचा है। पुलिस ने बरामद की गई 14 बोरो भरी किताबो की गिनती कराई तो 5519 अदद किताबे कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक कि हिंदी, उर्दू सहित विभिन्न विषयो की किताबे रही हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार बच्चों को निशुल्क किताबे मुहैया कराती है, लेकिन खंड शिक्षाधिकारी ने अपने मातहत संकुल प्रभारी के जरिये बहुत बड़ा खेल खेला है। सरकार की बहुआयामी योजना पर सरेआम डाका डाला गया है। फिलहाल शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भोजन, स्टेशनरी पर लाखों का वारा न्यारा किये जाने का खंड शिक्षाधिकारी पर शिक्षकों ने आरोप लगाया था। बच्चों को निशुल्क वितरण करने वाली सरकारी किताबों के बेचने पर देखते हैं कि जिले के आला अफसर क्या कार्यवाही करते हैं। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि धारा 403, 409, 411, 413 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कबाड़ी सद्दाम हुसैन पुत्र इमाम अली हरदौली रोड को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।