बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि अद्यतन जनपद में क्रय लक्ष्य के सापेक्ष 78 प्रतिशत धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्रो से धान का उठान धीमी गति से होने को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया। क्रय संस्था पीसीएफ द्वारा क्रय किये गये धान के सापेक्ष मात्र 57.97 प्रतिशत का भुगतान कृषकों को किया गया है, जिसके सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया गया तथा जिला प्रबंधक, पीसीएफ एवं सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया कि अविलंब मुख्यालय से धनराशि मंगाकर कृषकों का भुगतान सुनिश्चित करायें।जिलाधिकारी द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उन राइस मिलों की सूची उपलब्ध करायें, जो अपने पूर्ण क्षमता से धान हलिंग का कार्य नही कर रहे हैं अथवा जिनके द्वारा पूरी क्षमता से क्रय केन्द्रों से धान प्राप्त नही किया जा रहा है, जिसके कारण जनपद में धान क्रय केन्द्रों पर धान डंप हो गया है। यह भी निर्देशित किया गया कि विगत 15 दिनों में राइस मिलर्स द्वारा अपनी क्षमता के सापेक्ष कितनी मात्रा में चावल की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को दी गई, इसकी जांच की जाए तथा अपनी क्षमता से कम चावल की डिलीवरी करने वाले राइस मिलर्स को चिन्हित कर उनकी पूर्ण क्षमता के अनुरूप चावल की डिलीवरी सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में अधिकांश कृषको द्वारा धान विक्रय किया जा चुका है। अब जो कृषक क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय करने आ रहे हैं, उनका सत्यापन संबंधित उप जिलाधिकारी से कराने के उपरान्त ही धान खरीदा जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी जिला खरीद अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सीपी पाण्डेय व एआर कापरेटिव राजेश कुमार, जिला प्रबंधक पीसीएफ, यूपीएसएस, मण्डी सचिव, बांदा, अतर्रा, बबेरू आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post