यूपी के 24 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना, हवा चलने के भी आसार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रोजाना छिटपुट ही बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में दोपहर तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं। पश्चिमी यूपी के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिसमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, एटा, कासगंज, मैनपुरी, और फर्रुखाबाद शामिल हैं। वहीं, पूर्वी यूपी के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिनमें बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गाजीपुर और संत कबीर नगर शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानि शनिवार को बारिश का ज्यादा जोर बिहार से सटे जिलों से लेकर तराई के जिलों तक में देखने को मिल सकता है। लखनऊ और उसके आसपास बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे में सूबे के सिर्फ 10 जिले में ही बारिश रिपोर्ट की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 28.4 मिलीमीटर बारिश बलिया में दर्ज की गई। अयोध्या में 14.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। बाकी जहां भी बारिश हुई वहां इसकी मात्रा इकाई में ही रही। वाराणसी में 6.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अभी तक के मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बादलों की आवाजाही ज्यादा और बारिश की रफ्तार थोड़ी कम दिखती रहेगी।