स्वच्छ भारत मिशन के तहत अधिशासी अधिकारी ने कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अंतर्गत नगर पंचायत दारानगर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का शुभारंभ किया गया। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र व राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाध्यापिका अनामिका विद्यार्थी ने चार कूड़ा गाड़ी व 20 ट्राइसाइकिल वाहनों काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने स्वच्छता स्लोगन व नारों के साथ स्वच्छता रैली निकालकर जनसमुदाय को जागरूक किया,रैली से पहले जीजीआईसी कड़ा में कालेज छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ एक संगोष्ठी कर उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुभाष चंद्र ने छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का विकास होता है हम सभी का नैतिक कर्तव्य कि हम सभी स्वच्छता की राह में एक कदम आगे बढ़ाएं एवं नगर पंचायत का हर घर कूड़ा करकट सड़क पर ना फेंके सभी वासी नियमित समय पर आने वाली कूड़ा गाड़ी में ही कूड़े को फेंके ताकि हमारा नगर स्वच्छ रहें और लोग इसकी मिसाल दें विद्यालय की प्रिंसिपल अनामिका विद्यार्थी ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें अपने घर के साथ साथ पास पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता रखने के प्रति जागरूक करें।अधिशाषी अधिकारी सुभाष चन्द्र ने क्षेत्रवासियों को बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कूड़ा गाड़ियां मंगाई हैं। यह गाड़ियां मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर कूड़ा एकत्र करेंगी इस अभियान से नगर में स्वच्छता का माहौल रहेगा और नगरवासीयों को कूड़ा करकट फेंकने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । इस योजना से कस्बे की साफ-सफाई चाक चौबंद रहेगी। गलियों व सड़कों पर कूड़ा न पड़ा रहे।इस दौरान जीजीआईसी कड़ा की प्रधानाचार्य अनामिका विद्यार्थी नगर पंचायत के बाबू संगम लाल गुप्ता समेत विद्यालय एवं नगर पंचायत का स्टाफ मौजूद रहा।