सोनभद्र। सरकार चुनाव में वादा किया था, आम आदमी को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। उल्टे सरकार वादाखिलाफी करके बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि करने की योजना बना रही है, जिसको आम जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष रमेश गौतमस आम आदमी पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय लोढ़ी में एकत्रित होकर सरकार के बिजली वादाखिलाफी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर ये स्पष्ट किया गया था की चुनाव जीतने के बाद सरकार जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी जो की भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल है पर ऐसा नहीं हुआ इधर हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23ः वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा। इसको आम आदमी पार्टी होने नही देगी,इसके खिलाफ जन संग्राम भी करेगी। जिला प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30ः तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? जिला महासाचिव श्रवण कुमार ने कहा राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।रिजवान खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कहा बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करती है कि जनता को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए एवं बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें । जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करती रही है और करती रहेगी स सरकार होश में न आई तो आगे हम निरंतर संघर्ष करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल राजेंद्र प्रसाद रविंद्र सिंह अंजनी कुशवाहा राजेंद्र प्रसाद गोविंद चैबे राजेश कुमार श्रीवास्तव तौकीर अहमद खान चंद्रदेव पाल बृजेश कुमार कनौजिया रोहित कुमार यादव मोहित कुमार गौतम मोहम्मद रहमान रहमान अली अरशद सुनील कुमार रमाकांत मनोज कुमार तस्लीम रजा घमडी सिंह उत्कर्ष चैबे विनोद कुमार शर्मा नागेंद्र कुमार रिजवान खान विमलेश कुमार सिंह विनोद शास्त्री सियाराम गौतम दुर्गा देवी प्रेमनाथ पूनम उर्मिला देवी समीर खान राजू सोनकर संजय सिंह पटेल डॉ रामाश्रय कुलदीप अग्रवाल राम नरेश पटेल सुरेश सिंह दिनेश कुमार सुभाष कुमार सोनी अनवर अली अंसारी रामविलास भारती रंजन कुमार पठारी रामनिवास सिकंदर वशिष्ठ राम नरेश आदि लोग सामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post