सोनभद्र। मंगलवार को स्थान जिलाधिकारी कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ सोनभद्र के द्वारा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश शासन को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें क्रमवार उनको यहां की समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके समाधान के लिए उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया 600 संविदा कर्मी जिसमें चिकित्सक स्टाफ नर्स एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट काउंसलर एक्सरे टेक्निशियन एनम इत्यादि विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं किंतु कई महीनों से शासन के द्वारा जीआरसी की मीटिंग हर माह में होनी चाहिए वह बार-बार लिखित वह मौखिक पत्र देने के बाद भी मीटिंग नहीं कराया जा रहा है जिससे ब्लॉक स्तर से लेकर जिला लेवल तक समस्याओं का अंबार लग गया है। उदाहरण बहुत से कर्मचारियों का ईपीएफ मैसेज ना आना व ई पी एफ का पैसा निकालने में उनका आईडी भी खराब है जिसका संशोधन ना हो पाना दूसरा महत्वपूर्ण जीआरसी की मीटिंग ना होना जिससे कर्मचारियों की समस्याएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तीसरा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ।एएनएम बहनों का प्रोत्साहन राशि 6 माह से बार-बार लिखित पत्र देने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है तीसरा शासन के 5 तारीख तक वेतन देने का आदेश है किंतु कभी भी दूसरे सप्ताह में ही जाकर वेतन मिलता है इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है साथ ही जब हम इन समस्याओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने रखा जाता है वह स्थानांतरण करने की धमकी देते हैं साथ ही स्थानांतरण भी कर देते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी 1 जनवरी 2022 से जोइनिंग किए हैं तब से कम से कम 80 लोगों का ट्रांसफर कर चुके हैं बिना स्पष्टीकरण के ही ट्रांसफर करते हैं और एक दो महीने बाद फिर निरस्त भी कर देते हैं इनका उद्देश्य पता नहीं चलता है इसी प्रकार बहुत सी समस्याएं का सामना हम लोग को करना पड़ रहा है डॉक्टर अरुण चैबे संगठन अध्यक्ष विकास गोस्वामी, मनदीप कुमार ,रोहित वर्मा, योगेश पांडेय, अजय कुमार, मनीषा सोनी, सीमा, प्रीति, पूजा ,क्षमा त्रिपाठी ,मीरा, संजू पाल, राजेश कुमार भारती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post