एलपीजी पंचायत में गैस के उपयोग की दी गई जानकारी

बांदा। आराधना इण्डेन गैस सर्विस द्वारा शुक्रवार को एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया, इसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस के उपयोग में सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। उसमें कनवारा, लोधौरा, टिकरी, पिपरी, बैजू डेरा, बरवन डेरा पिपरी, रघुवंशी डेरा के लगभग दो सैकड़ा उज्जवला लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी लाभार्थियों को सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। सभी को भोजन करवाकर सम्मान के साथ भेजा गया।मुख्य अतिथि मनोज पुरवार जिला महामंत्री भाजपा व वंदना गुप्ता महिला जिलाध्यक्ष भाजपा रहे। इन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली उज्जवला योजना के लाभ बताए व गैस का सुरक्षित प्रयोग करने के लिए कहा। कार्यक्रम में आशीष मौर्य एरिया सेल्स आफिसर बांदा-चित्रकूट द्वारा सीी लाभार्थियों को गैस को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राजकुमार राज, अमित कुमार सेठ भोलू, शमीम बानो, सीना सिंह, मंजू ओमर, शोभना श्रीवास्तव, मिथिला सिंह आदि ने भाग लिया। आराधना शर्मा ने सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।