ग्राम चैपाल, गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत डढैला में खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अजीत कुमार सिंह के द्वारा गांव चैपाल, गांव की समस्या, गांव में समाधान ,का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत राजेश कुमार चैधरी,ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, महिला मेट, समूह सखी, स्वास्थ्य, शिक्षा, नलकूप ,पशुपालन, समाज कल्याण द्वारा पेंशन आदि योजनाओं का सरकार द्वारा गांव में चैपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर एडीएजी कृषि प्रेमशंकर सास्वत, तकनीकी सहायक आलोक कुमार मिश्रा, एडीओएमआई राजेश कुमार मौजूद रहे। ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चैपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी और ग्रामीण के द्वारा चैपाल कार्यक्रम किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि कोई भी लाभार्थी सरकार द्वारा दी योजनाओं से वंचित ना रहे, घर घर जाकर पेंशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, मनरेगा आदि योजनाओं का घर घर जाकर सत्यापन करें और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान डढैला मोईन अहमद, पंचायत सहायक लक्ष्मी देवी, सफाई कर्मचारी जय प्रकाश राव, तेज बहादुर यादव, पवन कुमार, सरबजीत यादव सहित अन्य माहिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।