फतेहपुर। योगी सरकार के कैबिनेट प्रभारी मंत्री राकेश सचान के जनपद के प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के जनपद आगमन पर जिले के प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद जनपद में समीक्षा बैठक के लिये प्रथम आगमन के दौरान जनपद सीमा छिवली नदी से लेकर जगह-जगह स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री का काफिला जैसे ही सिचाई विभाग के डाक बंगले सर्किट हाउस पहुंचा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व मंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह, पूर्व विधायक कारण सिंह पटेल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सुरेश सचान, मयंक सचान, गौरांक सचान, प्रदीप उत्तम, सुरेश उत्तम, अनीष उत्तम, मुन्ना सोनकर, राजू वर्मा समेत सैकड़ो समर्थको एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमलाआंे से लादकर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद कैबिनेट मंत्री भाजपा कार्यालय पहुचे जहां कार्यकर्ताआंे के साथ संवाद व शिक्षक विधायक पर भाजपा के बाबूलाल तिवारी की जीत पर कार्यकर्ताओ को बधाई दी। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री का काफिला कलेक्ट्रेट के लिये रवाना हुआ जहां जनपद के अधिकारियों के साथ विकास सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कहाकि उनके विभाग द्वारा युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिये देश व दुनिया के उद्यमियों एवं कम्पनी उद्योग लगाने के लिये यूपी में निवेश कर रही है। कहाकि प्रदेश में अब युवा बेरोजगार नही रहेगा बल्कि स्वरोजगार के जरिए दूसरो को भी रोजगार देने वाला बनेगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, नमामि गंगे जिला संयोजक शैलेन्द्र शरण सिंपल, संजय पाण्डेय, अनुभव शुक्ला, विनोद विश्वकर्मा, राजा रंजीत सिंह, नितिन सिंह, बबलू कालिया, बीरेंद्र पटेल, ओम मिश्रा, सैलाब पटेल आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post