राजापुर सिकरौर की टीम ने जीता फाइनल मैच

जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के ग्रामोदय इंटर कालेज के पास स्थित ग्राउंड पर चल रहे गौराबादशाहपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को गौराबादशाहपुर और राजापुर सिकरौर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें राजापुर सिकरौर की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। टास जीतकर गौराबादशाहपुर की टीम ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करते हुए राजापुर सिकरौर की टीम ने आठ ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये। जिसमें आसिम ने 26 रनों का योगदान दिया। जवाब में गौराबादशाहपुर की टीम 65 रन ही बना सकी। आसिम को मैन आफ द मैच दिया गया। अंपायर संजय सोनकर व शीबू रहे। कमेंट्री अबूतालिब, अर्जुन और आसिम ने किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू व विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब खान ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। आयोजक अकसम सिद्दीकी, अतीक अहमद, मोहम्मद साद, मोहम्मद मतलूब, मोहम्मद आसिम ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, मोहम्मद जैद हिटलर, दिनेश सोनकर, आसिफ सिद्दीकी, इंदर राम, डा. विकास सोनकर, आतिश सोनकर, दिनेश कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।