टी20 के लायक नहीं लखनऊ मैदान : हार्दिक

लखनऊ। भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ मैदान की पिच को लेकर कहा कि विकेट टी20 के लायक नहीं है। पांड्या ने कहा कि अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं उसमें यह विकेट एक झटके की तरह था हालांकि मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार रहता हूं। मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद पांड्या ने कहा कि मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म करने में सक्षम होंगे हालांकि इसमें काफी देर हो गई। हार्दिक ने कहा कि क्यूरेटर को यह तय करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। इस पिच पर अगर 120 रन भी बन जाते तो यह विजयी स्कोर हो सकता था। आज हम गेंदबाजों को लेकर योजना पर अड़े रहे। हमने सुनिश्चित किया कि वे स्ट्राइक रोटेट न करें। हम स्पिनरों को घुमाते रहे। ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। देखा जाए तो वह हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे। यह अच्छी तरह से चल रहा था। भारतीय ऑलराऊंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा कि हम लोग सभी नर्वस थे और उम्मीद कर रहे थे कि हम लक्ष्य को प्राप्त कर लें। हालांकि यहां पूरा मामला स्पिन को खेलने की तकनीक का था। अगर 10 मैचों में 2-3 मैचों की पिच ऐसी हो तो काफी अच्छा होगा। हम खुश हैं कि आज हम इस मैच को जीतने में सफल रहे। मेहमान टीम न्यूजीलैंड द्वारा पहला टी-20 जीत लेने के बाद भारतीय टीम पर सीरीज की हार का दबाव बन गया था पर टीम ने दूसरे मैच में जीत के साथ वापसी करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला दिया।