जौनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दिव्यांग बच्चों के बीच झण्डा फहराया । विशिष्ट अतिथि जेसीआई चेतना अध्यक्ष सोनी जयसवाल आईपीपी अभिलाषा श्रीवास्तव स्वामी श्याम जी महाराज डॉ0 आयुष पटेल, डॉ0 गुंजन पटेल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । ब्लाक प्रमुख ने कहा दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं यह एक चुनौती है इसे हम सभी को स्वीकार करना होगा । दिव्यांग बच्चो को 10 किलो लड्डू 5000 हजार रुपया आर्थिक सहयोग दिए । विशिष्ट अतिथि सोनी जयसवाल ने कहा हम हर सम्भव इन दिव्यांग बच्चों का सहयोग करेगें । ज्ञानेश्वरी गुप्ता के साथ दिव्यांग बच्चो को लंच पैकेट वितरित किया स्वामी श्याम जी महाराज ने कहा इन दिव्यांग बच्चों को खाने में जो भी रासन लगेगा मै दूंगा 1000 रुपया आर्थिक सहयोग दिए। आईपीपी अभिलाषा श्रीवास्तव जी ने दो बच्चों को गोंद लिया और पर मंथ 2000 रुपया देने की घोषणा की । डॉ0 आयुष पटेल डॉ0 गुंजन पटेल ने कहा जो सेवा होगी हम इन दिव्यांग बच्चो देगें 1000 रुपया आर्थिक सहयोग दिए। प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने आभार प्रगट किया । संचालन डॉ0 प्रमोद कुमार सैनी ने किया। लक्ष्मी शंकर उपाध्याय,प्रधानाध्यापक सर्वजीत श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, राम अवतार माली, शिल्पा गुप्ता, राजेश यादव जिलेदार विश्वकर्मा, मनोज कुमार माली, बृजमोहन, प्रमोद दूबे,सोनम यादव, मंजू प्रजापति विशाल मौर्य जितेंद्र सेठ दिव्यांग बच्चों के अभिभावक व दिव्यांग बच्चे उपस्थिति रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post