‎अडाणी समूह ने ‎किसी भी सवालों का जवाब नहीं ‎दिया: ‎‎हिंडनबर्ग

नई दिल्ली। अडाणी समूह की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बीच अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह कायम है। उसने कहा कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया के दौरान मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी सूची है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडाणी समूह खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल रहा है। अडाणी समूह के बयान के बाद अपने जवाब में अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने कहा कि अडाणी समूह ने रिपोर्ट में रखे गए 88 सीधे सवालों में से किसी का भी जवाब नहीं दिया है। इससे पहले अडाणी समूह ने बयान जारी कर कहा था कि वह अपनी प्रमुख कंपनी के शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के तहत बिना सोचे-विचारे काम करने के लिए अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को लेकर कानूनी विकल्पों पर गौर कर रहा है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने ट्विटर पर लिखा है ‎कि हमें अपनी रिपोर्ट जारी किए 36 घंटे हो गए हैं लेकिन अडाणी ने एक भी मामले का जवाब नहीं दिया जिसे हमने उठाया है। अपनी रिपोर्ट के निष्कर्ष में हमने सीधे तौर पर 88 सवाल पूछे हैं। हमें भरोसा है कि ये कंपनी को पारदर्शी होने का मौका देंगे लेकिन अब तक अडाणी ने इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।