पुलिसस चैकी की स्थापना से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर मिलेगा न्यायः एसडीएम

बहराइच। बहराइच से लखनऊ मार्ग स्थिति पारले शुगर फैक्ट्री के सामने पुलिस चैकी का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। यह पुलिस चैकी कुंडासर के नाम से जानी जायेगी। शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल व क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह रहे। अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में चैकी की स्थापना से अब ग्रामीणों को अपनी शिकायतों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि पुलिस जनता की शिकायतों के लिए सदैव तत्पर रहती है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर पीड़ित को तत्काल स्थानीय स्तर पर ही न्याय उपलब्ध हो सके। चैकी के उद्घाटन अवसर पर थानाध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा सहित क्षेत्रीय प्रधान व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।