छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बहराइच। छुट्टा जानवरों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छुट्टा जानवरों की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है तथा जानवरों को गौशाला में भिजवानें की मांग की है। तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पंचायत महसी के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवर है। कई बार खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है। पर अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को रात भर जागकर फसलों की रखवाली करना पड़ रहा है। ऐसे में सभी छुट्टा जानवरों को गौशाला में भिजवाया जाये या अस्थायी गौशाला का निर्माण कराया जाये। इस दौरान प्रहलाद पाठक, इजराइल हाशमी, दीपू जायसवाल, मनोज कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, अखिलश कुमार, बाबू सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।