ओड़िशा के आदिवासी नाबालिग और बालिग बच्चों को बनारस में सलीपर फैक्ट्री में लाकर कराई जा रही मजदूरी

चंदौली।सादर अवगत कराना है कि बरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज एवम सहायक सुरक्षा आयुक्त हरि नारायण राम के दिशा निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन आहट अभियान के दौरान दिनांक 23.01.2023 को समय करीब 10.00 बजे डीडीयू जंक्शन पर  21 नाबालिग एवं बालिग बच्चे डीडीयू जंक्शन के FOB पर एक साथ डरे सहमे घूमते हुए संदिग्ध अवस्था  में दिखें। आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक संजीव कुमार साथ  अधिकारीगण व जवानों द्वारा गश्त के दौरान डरे सहमे बच्चों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग  रायगढ़ ओडिशा के रहने वाले है और विगत   01 साल से वाराणसी के लोहता स्थित *खेमचंद्र कंक्रीट स्लीपर प्राइवेट कंपनी* में काम कर रहे हैं। हमारा सुपरवाइजर द्वारा कई महिनों से पैसा नहीं दिया गया, तथा घर जाने के कहने पर धमकाता है इसलिय हमलोग फैक्ट्री से भाग कर आ गए हैं और अपने घर ओड़िसा रायगढ़ जाना चाहते है ।आगे पूछने पर उनलोगों ने बताया कि और भी हमारे साथ वाले वहीं उनके चंगुल में फंसे हैं जिन्हें जबरदस्ती रखे हुए हैं। इस संबंध में बरिय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज में संज्ञान लेते हेतु सत्यापन करवाने का आदेश दिए जिसके उक्त का सत्यापन करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के निरीक्षक संजीव कुमार,अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,आरक्षी अरुण कुमार सिंह,आरक्षी अमित जैसवाल व आरक्षी सदानंद यादव सभी रे सु बल डीडीयू पोस्ट साथ बचपन बचाओ आंदोलन के को- ऑर्डिनेटर देशराज सिंह एवम कृष्ण शर्मा द्वारा संबधित स्थानीय AHTU/बनारस तथा श्रम विभाग ,वाराणसी के साथ नावालिग बच्चों के द्वारा इंगित स्थान लोहता पर स्थित सलीपर कंक्रीट फैक्ट्री पर  छापेमारी की गई जहां ज्ञात हुआ कि इसमें सीमेंट कंक्रीट का रेलवे का स्लीपर बनाया जाता है जोकि एक प्राईवेट एजेंसी द्वारा संचालित है जिसमें ओड़िसा से बालिग /नाबालिक बच्चों को लाकर/बुलाकर काम करवाया जाता है। नाम,पत्ता और उम्र का सत्यापन करने के उपरांत पाया कि उसमें से कुल 11 बच्चे नावालिग तथा 10 बालिग बच्चे हैं |उक्त सभी को अग्रिम कार्यवाही हेतु  BBA संस्था को सुपुर्द किया गया।जिनके द्वारा वाराणसी जिला प्रसाशन से समन्वय स्थापित किया गया है तथा मामले का संज्ञान वाराणसी पुलिस द्वारा लिया जा रहा है।