बांदा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों के क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह ने आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ के अन्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह सहित अन्य आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।राजकीय महिला महाविद्यालय में जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम विषय वस्तु (थीम) ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने मताधिकार का उपयोग सभी निर्वाचनों में आवश्यक रूप से करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया, जिसमें नये मतदाता के रूप में नये मतदाताओं क्रमशः सुमित पटवा, नजिया खातून, मंतिशा बानो, अताली आदि को मतदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाये गये मतदाता पहचान पत्रों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ क्रमशः ममता देवी, सुमन सिंह, बृजदीप प्रताप, हरीओम त्रिपाठी आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत इण्टर कालेज एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजयी भव एवं लघु नाटिका का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बडोखर खुर्द एवं राजकीय महिला महाविद्यालय बांदा तथा अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर स्पर्श राजकीय इण्टर काॅलेज महोखर के छात्र मुकुल कुमार एवं दिव्यांगजन आईकान जितेन्द्र कुमार के द्वारा मतदान गीत की बेहतर प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, प्राचार्या डा. दीपाली गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, छात्रध्छात्रायें उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post