जौनपुर । ’’उत्तर प्रदेश दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित कराये जाने के क्रम में एथलेटिक्स की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में अण्डर-16 आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0 व लम्बी कूद आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव थे। मुख्य अतिथि का स्वागत चंदन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इसके पश्चात चंदन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी, पूजा यादव, कृष्ण कुमार यादव तथा कन्हैया सिंह यादव क्रमशः वॉलीबाल, एथलेटिक्स व कबड्डी के प्रशिक्षक द्वारा मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में पूर्व की अपेक्षा खेल गतिविधियों में बढ़ोत्तरी पर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना किया गया। 25 जनवरी, को ’’राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ के अवसर पर समस्त खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अधिकारी तथा मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता शपथ भी ली गयी। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित कांशीराम सभागार में जनपद के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा अंगवस्त्रम एवं अभिनन्दन पत्र देकर सोमेश कुमार गुप्ता-तलवारबाजी, सभाजीत यादव-मैराथन दौड़, कु0 नम्रता यादव-ग्रैपलिंग कुश्ती तथा कु0 अर्चना यादव-जेवलिन थ्रो के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयी। सभागार में खेल विभाग के प्रतिनिधि के रूप में सुजीत विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक तथा राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post