ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 वीं बार विश्वकप हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची

भुवनेश्वर। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराकर 12 वीं बार विश्वकप हॉकी के सेमीफाइनल में जगह बनायी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत में जेरेमी हेवार्ड के किये दो गोलों की अहम भूमिका रही। वहीं स्पेन की टीम को मुकाबला बराबर करने का अवसर मिला था पर उसके कप्तान मार्क मिरालेस अंतिम समय पर पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल नहीं कर पाये। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम का सामना करेगी। क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेवार्ड ने 33वें और 37वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागे। इसके अलावा फ्लिन ओगिलवी ने 30वें और कप्तान अरन जालेवस्की ने 32वें मिनट में गोल किये। वहीं स्पेन की ओर से जेवियर गिस्पर्ट ने 20वें मार्क रिकसेन्स ने 24वें और मार्क मिरालेस ने 41वें मिनट में गोल दागे। स्पेन की टीम ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट तक वह 2-0 से आगे थी पर इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्वार्टर में 3 जबकि स्पेन ने एक गोल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 मिनट के अंदर ही 4 गोल करके स्पेन के हाथ से मैच छीन लिया।