कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करे सरकार- अनीस मंसूरी

लखनऊ। पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर फार्मूला देश के शोषित, वंचित, पिछड़ों विशेषकर अल्पसंख्यकों में पसमांदा मुसलमानों के लिए लाभकारी है। प्रधानमंत्री ने अभी 17 जनवरी 2023 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरी बार अपने कार्यकर्ताओं को पसमांदा मुसलमानो को पार्टी से जोड़ने और उनसे संवाद करने पर बल दिया है हम पसमांदा मुस्लिम समाज माननीय प्रधानमंत्री जी की फिक्रमंदी का स्वागत करते हैं साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी से धारा 341ध्03 पर लगी धार्मिक प्रतिबंध को हटाने की मांग के साथ 1950 की स्थिति बहाल करने का अनुरोध करते हैं । श्री मंसूरी ने आज अपने पसमांदा कार्यालय स्थित लालबाग में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी आंदोलन के हीरो, जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर गोष्ठी गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी दिनांक 24, जनवरी 2023 को आयोजित किया। बिहार के समस्तीपुर जिले के पितौझिया (अब कर्पूरी ग्राम ) में जन्मे कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्ष को भी भुलाया नहीं जा सकता।इसकी सबसे बड़ी वजह तो यही है कि कर्पूरी ठाकुर की पहचान अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के बड़े नेता की बना दी गई है. छोटी छोटी आबादी वाली विभिन्न जातियों के समूह ईबीसी में 100 से ज्यादा जातियां शामिल हैं.।इसमें भले अकेले कोई जाति चुनावी गणित के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं हो लेकिन सामूहिक तौर पर ये 29 फीसदी का वोट बैंक बनाती हैं.,ष्कर्पूरी जी बिहार में एक सामाजिक आंदोलन के प्रतीक रहे हैं, खुर्शीद आलम सलमानी मण्डल अध्यक्ष लखनऊ ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर वास्तविकता में समाजवादी राजनीति के बड़े नेता रहे हैं, उनके नाम पर माल्यापर्ण करने वाले उनकी सादगी और ईमानदारी भरे रास्ते पर चलने का साहस नहीं कर पाऐंगे, इसलिए भी कर्पूरी जैसे नेताओं को याद रखा जाना जरूरी है।मगर मुझे अफसोस इस बात का है कि सविता, नाई, सेन, सलमानी हज्जाम, समाज के लोग अपने समाज के नेता को भुलाने में लगे हैं। वर्तमान सरकार में सविता ध्सलमानी समाज के नेता सरकार की मुंह भराई में लगे हैं इन्हें चाहिए कि सरकार में रहकर कर्पूरी ठाकुर फार्मूला लागू करवायें और केंद्र में बन रहे सरकारी भवानों का कर्पूरी ठाकुर जी के नाम से नामकरण करायें।खुर्शीद आलम सलमानी ने जन्मदिन के अवसर पर मदरसों, पाठशाला, और स्कूलों में बच्चों को बैग, पेन, कापी, पेंसिल उपहार स्वरूप वितरण किया। इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज के कोषाध्यक्ष हाजी नसीम मंसूरी, संगठन मंत्री ऐजाज अहमद राईनी, प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईनी, प्रदेश सचिव हाजी शब्बन मंसूरी, मण्डल अध्यक्ष लखनऊ खुर्शीद आलम सलमानी, मौलाना इलियास मंसूरीने भी अपने विचार रखे ,इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर फार्मूला को सम्पूर्ण भारत में लागू किये जाने हेतु मेमुरेंडम डाक द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया जायेगा।