प्रयागराज।जिला पंचायत परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन का मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश दिवस-2023 की थीम ‘‘निवेश और रोजगार’’ है। आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी, संगोष्ठी, उद्यमी सम्मेलन, विविध सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के आरम्भ में जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के संदेश की वीडियो क्लिप को भी दिखाया एवं सुनाया गया।इस अवसर पर लोगो को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनसंख्या, क्षेत्रफल, आर्थिक, सांस्कृतिक विविधता के मामले में किसी बड़े देश से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और देश को आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां पर विभिन्न क्षेत्रों में विकास की अपार सम्भावनाएं विद्यमान है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कानून व्यवस्था के क्षेत्र में, अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में, अवसंरचना के विकास क्षेत्र में बहुत तीव्रगति से प्रगति किया है। आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने लोगो से आह्वाहन करते हुए कहा कि हम सभी लोग उत्तर प्रदेश के विकास में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विकास में सहभागी बनें।इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उत्तर प्रदेश की संरचना एवं विकास तथा उसका इतिहास, पाण्डुलिपि संपदा प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, डूडा, होम्योपैथिक, मत्स्य पालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, अग्निशमन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, एक जनपद एक उत्पाद विभाग, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, यूपीनेडा, उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादों/संचालित योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने एक-एक विभागों के स्टाॅलों पर जाकर योजनाओं एवं उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा, जिससे लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके तथा वे उसका लाभ उठा सके। मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने भी लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।प्रदर्शनी में कृषि विभाग के द्वारा प्रदर्शित किए गए कोदो, सांवा, कुटकी, चेना, रामदाना, कुट्टू, ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी के बारे में व उनसे बने उत्पादों तथा पंचगव्य, बीजामृत, जीवामृत तथा संजीवक, अग्नेयास्त्र, नीमास्त्र आदि के बारे में जानकारी ली। मत्स्य पालन विभाग के स्टाॅल पर मछलियों को दिए जाने वाले फूड, पानी के आक्सीजन लेवल, पीएच लेवल व विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाये गये एलोवेरा जूस, टाॅयलेट क्लीनर, मसाले, शहद, हैण्डवास, रेडीमेट गारर्मेंट, मूंज उत्पाद, आचार, मुरब्बा, खिलौना, आचार, दलिया, शैम्पू, तेल आदि के बारे में जानकारी लेते हुए खरीददारी भी की तथा पैकिंग गुणवत्ता को बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। एक जनपद एक उत्पाद के तहत बनाये गये उत्पादों के फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने का सुझाव दिया। यूपीनेडा के द्वारा सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए। बृज बिहारी इण्टर कालेज की छात्राओं तथा लोक गायिका रागिनी चन्द्रा द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post