समाजवाद के सच्चे साधक थे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर

प्रयागराज। महान समाजवादी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे समाजवादी नेता एवं सादगी के प्रतीक थे। उन्होंने डॉ लोहिया, जय प्रकाश नारायण जी सहित समाजवाद के अग्रणी नेताओं के साथ मिलकर देश की आजादी की लड़ाई में कई बार जेल की यातनाये सही, आम आदमी के चेहरे पर खुशहाली के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। महानगर समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय कचहरी में आज स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर फूल माला अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प भी लिया। समाजवादी चिंतन शिविर माघ मेला में भी स्व ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सर्व श्री निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मूर्ति सिंह यादव,नि.प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह,निवर्तमान महानगर महासचिव रविन्द्र यादव एडवोकेट, पूर्व प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, आर. एन. यादव,मो अस्करी,इंजी. विक्रम यादव, कुलदीप यादव,अवधेश आनंद,लल्लन पटेल, मो हामिद, मो सऊद, जय भारत यादव, विशाल निषाद, अमित यादव, सचिन श्रीवास्तव, संतलाल वर्मा, वकार अहमद एडवोकेट,आदि मौजूद रहे।