जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव समेत अन्य नेताओं ने उन्हें नमन किया उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी का जन्म ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के पितौंझिया गांव में 24 जनवरी 1924 को हुआ था, जिसे अब कपूरीग्राम कहा जाता है। कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे। वह शिक्षक,राजनीतिज्ञ तथा बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे। वह बहुत ही उदार व सरस हृदय के नेता माने जाते थे। पिछड़ों की सेवा भाव ही उनके चरित्र में विद्यमान रहती थी जिसके चलते समाज में उन्हें जननायक के रूप में जाना जाता रहा है। उन्होंने पिछड़ों की लड़ाई लड़ते हुए 27 फीसदी का आरक्षण दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह हमारे समाज के लिए किसी एक अभिन्न आदर्श से कम नहीं है । प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, दीपचन्द राम,श्रवण जयसवाल,पूनम मौर्या, आरिफ हबीब, महेश यादव,आदि लोग मौजूद रहें संचालन जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post