आईपीएल चेयरलैन धूमल ने दिवंगत क्रिकेटर सिद्धार्थ के परिवार को सांत्वना दी

ऊना। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने हिमाचल प्रदेश के दिवंगत रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी है। सिद्धार्थ हाल ही में रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने गुजरात गये थे जहां बिमारी के कारण उनका निधन हो गया था। सिद्धार्थ के निधन पर शोक जताने के लिए आईपीएल चेयरमैन धूमल उनके निवास स्थान ऊना पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हिमाचल क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के महासचिव अवनीश परमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऊना के महासचिव नरेन्द्र कपिला बब्बू सतरूप परिहार अशोक ठाकुर सहित अन्य सदस्य भी थे।धूमल ने दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी के पिता प्रवीण शर्मा सहित अन्य परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ के निधन से क्रिकेट जगत को बड़ी क्षति हुई है। साथ ही कहा कि इस खिलाड़ी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। धूमल ने कहा कि गुजरात में सिद्धार्थ के इलाज के लिए बीसीसीआई ने सभी प्रकार के इंतजाम किये थे। यहां तक कि उन्हें एयरलिफ्ट कर किसी अन्य अस्पताल में भेजने की भी व्यवस्था की थी पर इससे पहले ही उनका निधन हो गया था। इससे पहले हिमाचल के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी सिद्धार्थ के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी थी। विक्रमादित्य ने कहा था कि दुख की इस घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है। गौरतलब है कि 12 जनवरी को रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज का गुजरात के वडोदरा में निधन हो गया था। वह हिमाचल की टीम की तरफ से वहां मैच खेलने गए थे पर बीमार होने पर टीम प्रबंधन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।