परीक्षा योद्धाओं ने कैनवास पर उतरी तनाव मुक्त परीक्षा के गुर

कौशाम्बी। श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा मंझनपुर में  परीक्षा योद्धा विषयक आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य आने वाली बोर्ड परीक्षाओं एवं गृह परीक्षाओं में विद्यार्थियों के तनाव को कम करना था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कौशांबी सांसद विनोद सोनकर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य रामबदन भार्गव उपस्थित रहे, प्रतियोगिता में कौशांबी संसदीय क्षेत्र के 29 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर शिव नंदा देवी  धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवर, द्वितीय स्थान सानिया शमशाद श्री मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुर जीता तथा तृतीय स्थान पर अन्नया यादव कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज भरवारी रहे, 10 सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में सानिया बानो मोहम्मद जुल्फिकार जिकरा खातून शिखा देवी अभिषेक सनी कुमार आकांक्षा वर्मा अंशिका सिंह सी धारा स्नेहा चौधरी रहे, इसी तरह 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें अनिता कुमारी मुकेश कुमार दीप्ति अग्रहरी गरिमा साहू सविता देवी संतोषी रेशमा देवी रिया सिंह कोमल विश्वकर्मा कौशिक बिरजू साक्षी यादव कोमल संजना कुमारी अनीश कुमार आरती श्रेया मौर्य  मनोरमा देवी प्रत्यूष पांडे दिव्यांशी मौर्य मुस्कान शुभांशी स्वाति कुमारी रेनू साहू रहीं, इसके अलावा ज्यूरी  समिति के सभी सदस्यों को सांसद ने शाल एवं मोमेंटम देकर के सम्मानित किया इनमें अलीपुर जीता के प्रधानाचार्य लाल बहादुर मिश्र के अतिरिक्त कृष्ण कुमार गौतम शिवकुमार शर्मा प्रभात कुमार त्रिपाठी सचिन केसरवानी श्रीमती माधुरी गुप्ता प्रदीप अरुण कुमार विकास कुमार पांडे विपिन कुमार चंद्रपाल सिंह कीर्ति शर्मा लालबिहारी पुरोहित मंगलदास श्री कृष्ण पांडे  इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं सहित विभिन्न विधायलयों से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए सांसद कौशांबी ने कहा कि छात्रों को परीक्षा के समय बहुत ज्यादा दबाव लेने की आवश्यकता नहीं है बल्कि  छात्र इसे जीवन के एक पड़ाव के रूप में लें और सभी लक्ष्यों को सहाजता से प्राप्त करें, श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  चुन्नीलाल ने आए हुए सभी  अतिथियों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी भूपेंद्र सिंह पटेल मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।