प्रयागराज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन के तत्वाधान मे मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विज्ञान क्लब प्रयागराज के उपाध्यक्ष के अनुमोदन से जनपद में नवप्रवर्तन जागरूकता के तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा. लालजी यादव के अनुसार दिनांक 4 फरवरी 2023 को असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तको हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में आयोजित होगी। वप्रवर्तन के अंतर्गत कोई नया और उपयोगी तरीका अपनाया जाता है जिससे घरेलू, कृषि कार्य तथा व्यवसाय क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों या तरीकों में कुछ परिवर्तन करके इनकी उपयोगिता को बढ़ाया जाता है। यह परिवर्तन करने वाले नवप्रवर्तक कहलाते हैं। कुछ नव प्रवर्तक ऐसे वर्ग से आते हैं जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा नहीं होता वह विपरीत परिस्थितियों तथा अभावों से निपटने के लिए अथवा अपने काम को सरल करने के लिए किसी नए आविष्कार को जन्म देते हैं। उनके द्वारा किया गया यही अन्वेषण ही नवप्रवर्तन कहलाता है। ऐसे नवप्रवर्तको को संबल प्रदान करने तथा इनके नवप्रवर्तन को पहचान देने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित हो रही है।इस प्रदर्शनी में असंगठित क्षेत्र के किसान, मजदूर ,श्रमिक, मैकेनिक, शिल्पकार, आम जन तथा हकीम आदि अपने अपने नवाचारी प्रदर्शो को प्रदर्शित करेंगे। इसमें प्रतिभागी तथा लाभार्थी सहित 250 से 400 लोग प्रतिभाग करेंगे। इस प्रदर्शनी मे नवप्रवर्तको को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के रुप में पांच हजार, तीन हजार तथा दो हजार प्रदान किया जाएगा तथा एक हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।दिनांक 07 फरवरी 2023 को महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी प्रयागराज में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए तहसील स्तरीय तोड़-फोड़-जोड़ कार्यक्रम आयोजित होगा। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राएं विभिन्न उपकरणों जैसे एलईडी, ट्यूबलाइट, सिलाई मशीन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल, कंप्यूटर आदि के विभिन्न पार्ट को अलग करके उन्हें पुनः जोड़ेंगे तथा विशेषज्ञों द्वारा इसके पीछे निहित वैज्ञानिक सिद्धांतो को समझेंगे। जिससे उनमें उपकरणों के माध्यम से वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न होगी। दिनांक 10 फरवरी 2023 को जिला स्तरीय बाल सृजनात्मक तथा नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला, टैगोर पब्लिक स्कूल अततरसुइया प्रयागराज में होगी इसमें माध्यमिक स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए नवप्रवर्तन साइंस मॉडल तथा डा. एपीजे अब्दुल कलाम पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता तथा वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम होगा। सीनियर वर्ग के विद्यार्थी अपने नवाचारी मॉडल के साथ प्रतिभाग करेंगे जबकि जूनियर वर्ग के प्रतिभागी पोस्टर प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करेंगे। इस प्रदर्शनी के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को क्रमश पांच, तीन तथा दो हजार पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा तथा इन्हें एक हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post