मुक्त विश्वविद्यालय ने  स्वाधीनता संग्राम में नेताजी के योगदान को याद किया

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सोमवार को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प-अर्चन कर भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनके  महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. पी.पी. दुबे द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई गई तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का वचन लिया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर आयोजन सचिव डाॅ. आनन्दानन्द त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी विद्या शाखाओं के निदेशकगण,  आचार्यगण, सह-आचार्यगण, सहायक आचार्यगण तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।