प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एशो. के संयुक्त तत्वधान में मंडलीय अधिवेशन संपन्न

गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमिता मिश्रा राष्ट्रीय सचिव ने किया। मुख्य अतिथि गिरीश चंद कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि शिवराज एडिशनल एसपी गोंडा रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित अशोक मिश्रा ‘‘अन्ना भैय्या‘‘ कवि ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। उसके उपरांत आए हुए सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार पांडेय ने किया। कुंवर दिवाकर सिंह जिलाध्यक्ष बहराइच ने पत्रकार बंधुओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमिता मिश्रा राष्ट्रीय सचिव ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन के किसी भी सदस्य के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार बंधु अपना निरंतर काम करते रहे। गिरीश चंद कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार बंधुओं को आगे चलकर अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी और संगठन सदैव उनके साथ है। शिवराज एडिशनल एसपी गोंडा ने पत्रकार बंधुओं की सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा पत्रकार बंधुओं का पूरा सहयोग किया जाएगा। अगर कहीं कोई भी पुलिस अधिकारी द्वारा पत्रकार बंधुओं का उत्पीड़न किया तो अपने स्तर से जांचों उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के अंत में सोशल मीडिया के चर्चित पंडित अशोक मिश्रा ‘‘अन्ना भैय्या‘‘ वरिष्ठ पत्रकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कैसरगंज पत्रकारिता जगत में बेहतर तरीके से काम करने के कारण अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसी क्रम में कई पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार जायसवाल जिलाध्यक्ष गोंडा, अजय कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार बहराइच, इसरार अहमद सिद्दीकी पत्रकार, मनोज गौर वरिष्ठ पत्रकार, मीना शुक्ला पत्रकार के साथ-साथ देवीपाटन मंडल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व पत्रकार बंधु मौजूद रहे।