मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जनपद में कार्यरत कार्यदाई संस्थाओं मेसर्स एल.सी. इंफ्रा, मैसर्स के.एल.एस.आर. एवं मैसर्स जी.ए. विश्वनाथ के कुल 85 डी.पी.आर. राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित करने हेतु प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत डी.पी.आर.की समीक्षा के दौरान प्रति किलोमीटर के हिसाब से औसत लागत के मुकाबले कुछ डी.पी.आर. में ज्यादा अंतर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रस्तुत डी.पी.आर. की पुनः जांच कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए। जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था मेसर्स एल.सी. इंफ्रा द्वारा कराए जा रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गृह संयोजन कार्यों में वृद्धि हेतु श्रमिकों एवं मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुल 191 अनुबंध गठन के सापेक्ष अब तक 135 स्थलों पर ही कार्य शुरु होने पर कार्य दाई संस्था के जिला प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी स्थलों पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने योजनाओं को समय से पूर्ण करने हेतु जल जीवन मिशन की आगामी बैठक में कार्यदाई संस्थाओं की मासिक कार्य योजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए, जिससे माहवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति का आकलन कर यथोचित कार्रवाई की जा सके। आई.एस.ए. के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मेसर्स जन कल्याण संस्था एवं अभिनव बाल एवं ग्राम उत्थान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की अत्यंत धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत कार्यदाई संस्थाओं एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर समय के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख विकास अधिकारी प्रशांत नागर,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, जिला कृषि अधिकारी उमेश सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम एम.ए. किदवाई,अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता नलकूप, डीपीएमयू तथा कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post