नई दिल्ली। केनरा बैंक का मुनाफा दिसंबर 2022 की समाप्त तिमाही में 92 फीसदी बढ़कर 2882 करोड़ रुपए रहा है। बैंक के लाभ में वृद्धि फंसे कर्ज में कमी आने और ब्याज से प्राप्त आय बढ़ने से हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1502 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 26218 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21312 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा उसकी ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले वर्ष की समान तिमाही की 17701 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 22231 करोड़ रुपए हो गई। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में भी बैंक का रिकॉर्ड बेहतर हुआ है। उसकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 5.89 फीसदी रह गईं। 2021-22 की तीसरी तिमाही के आखिरी में यह 7.80 फीसदी थी। शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष के 2.86 फीसदी के मुकाबले कम होकर 1.96 फीसदी हो गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.80 फीसदी से बढकर 16.72 फीसदी हो गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post