गलन का कहर जारी, खेत गए किसान की ठंड से मौत

बबेरू। खेत की सिंचाई करने गए किसान को ठंड ने अपनी आगोश में ले लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों को पता चला तो किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, वहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत हो जाने के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली क्षेत्र के अहार गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल (32) पुत्र संतोष गुरुवार की रात को खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। उसी दौरान किसान ठंड की चपेट में आ गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों को पता चला तो प्रकाश को लेकर शुक्रवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, वहां पर चिकित्सकों ने प्रकाश को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत होने पर परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के पिता ने बताया कि उसके नाम 12 बीघा जमीन है। तीन बीघा जमीन किसान को दे रखी थी, उसी में वह किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है।