गरिमा एवं सम्मान के साथ जिले में मनाया जाएगा गणतन्त्र दिवस समारोह

बहराइच। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाय तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता/उत्कृष्टता के साथ आयोजित किये जायें। डीएम डाॅ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 से बचाव तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम व बीडीओ को तथा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. ओ.पी. चैधरी व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।