मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए। जिला बदर किए गए अपराधियों में अशोक मल्ल उर्फ छोटू मल्ल पुत्र संजय मल्ल निवासी उसुरी, थाना मधुबन, सोनू पुत्र कमलेश निवासी अब्दोपुर,थाना चिरैयाकोट, अमीर चंद गुप्ता पुत्र विश्वनाथ निवासी अहिरुपुर, थाना मधुबन, महेंद्र यादव पुत्र राजपत यादव सा0 सरवानपुर, थाना कोपागंज, सुभाष यादव पुत्र गनपत यादव सा0 सरवानपुर थाना कोपागंज, हरिकेश चौहान पुत्र शिववचन चौहान सा0 सरवानपुर थाना कोपागंज, रामानंद चौहान पुत्र विजय कुमार चौहान सा0 सरवानपुर थाना कोपागंज, सोनू चौहान पुत्र नरेंद्र चौहान सा0 सरवानपुर थाना कोपागंज, जसवंत चौहान पुत्र सूर्यप्रकाश उर्फ श्रीप्रकाश सा0 सरवानपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ को गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने के आदेश जारी किए। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post