रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

नई दिल्ली। सरफराज खान की अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने मुंबई को 8 विकेट से हराया। फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में 41 साल बाद किसी मैच में दिल्ली को मुंबई पर जीत मिली है। इस मैच में सरफराज ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 125 रन बनाए थे। इससे मुंबई ने अपनी पारी में 293 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली ने 369 रन बनाए। मुंबई की टीम दूसरी पारी में दिल्ली के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और 170 रनों पर ही आउट हो गयी। दूसरी पारी में सरफराज खाता भी नहीं खोल पाये। पहली पारी की बढत के आधार पर इस मैच में दिल्ली की टीम को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला. जो टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज दिविज मेहरा ने कुल 6 विकेट लिए। दिविज ने दूसरी पारी में सरफराज के अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के अहम विकेट लिए। पृथ्वी ने पहली पारी में 40 जबकि दूसरी पारी में 16 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पहली पारी में वैभव रावल ने 114 जबकि कप्तान हिम्मत सिंह ने 85 रन बनाए थे। मुंबई की टीम दूसरी पारी में दिल्ली की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी। उसके 6 बल्लेबाज दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 जबकि तानुष कोटियन ने नाबाद 50 रन बनाए। दिविज मेहरा ने 13 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए। दिल्ली की ओर से दूसरी पारी में वैभव शर्मा ने 36 रन बनाए। ऋतिक शौकीन 36 और नितिश राणा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई की यह 6 मैचों में दूसरी हार है।