इको विलेज टूरिज्म का डीएम ने किया निरीक्षण

नरैनी। गुरुवार के दिन नहरी गांव के उदई पुरवा इको विलेज टूरिज्म पर चल रहे कार्य को देखने के जिलाधिकारी ने मौके पर पहुचकर गहनता के साथ वहां पर संचालित गतिविधियों को परखे जाने का कार्य किया। पिछड़े बुन्देखण्ड को ईको टूरिजम के रूप में विकसित करने के लिए के लिये नहरी गांव के उदई पुरवा में लगातार कार्य किया जा रहा हैं।जनपद की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के क्षेत्र तक इस कार्यक्रम का विस्तार किया गया हैं।इको विलेज टूरिजम के तहत इस इलाके को नमूने के रूप में प्रयोग किया जा रहा हैं।मुख्यमंत्री के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के तहत बुन्देखण्ड को विकसित बनाने के प्रयोजन से इस क्षेत्र को चुना गया हैं।यहां पर मौजूद वन क्षेत्र, जलवायु, पेड़ पौधे पहाड़ आदि को पर्यटन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा हैं। गुरुवार को मौके पर पहुंची दीपा रंजन ने बारीकी से सभी प्रयोगों को समझने का कार्य किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगो से बातचीत की।