मीडिया हाउस कार्यालय पर गरीब व असहायों को कम्बल वितरित

बहराइच। जरवल विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी में मंगलवार को’ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह के निर्देश पर स्थापित मीडिया हाउस कार्यालय पर प्रमोद कुमार गुप्ता लोकतंत्र सेनानी व्यापार मंडल अध्यक्ष जरवल के अथक प्रयास से कम्बल आदि का वितरण किया गया। मीडिया हाउस कार्यालय पहुंचने पर कार्यालय संचालक पंडित अशोक मिश्रा ‘‘अन्ना भैय्या‘‘ वरिष्ठ पत्रकार ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्य अतिथि श्रीगुप्ता का स्वागत अभिनंदन किया। लोगों को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इस समय भीषण ठंडक का समय चल रहा है। इसी को ध्यानगत करते हुए गरीब व असहाय लोगों को कम्बल आदि का वितरण किया गया है। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं के बारे में भी आम जनता को जागरूक किया तथा निरंतर पांच वर्षों से प्रत्येक शनिवार मीडिया हाउस कार्यालय पर चल रहें श्री राम चरित मानस के लिए मीडिया हाउस कार्यालय समिति के पदाधिकारियों की प्रशंसा भी किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु ने हमेशा गरीब व असहायों को गले लगाया है उसी तरह प्रभु से प्रेरणा लेते हुए हम लोगों को भी गरीब व असहायों की हर संभव मदद करनी चाहिए और उनसे स्नेह रखना चाहिए यही सच्ची समाज सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूर्यमणि शुक्ला पूर्व उप प्रधानाचार्य जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है। हम सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करना चाहिए तभी गांव व समाज का विकास होना संभव है। कार्यक्रम के अंत में सोशल मीडिया के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार पंडित अशोक मिश्रा ‘‘अन्ना भैय्या‘‘ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष कैसरगंज एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला उपाध्यक्ष बहराइच से आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कियां। उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक गरीब व असहाय लोगों की मदद करना उनका मुख्य उद्देश्य है जो समाजसेवी संगठन गरीबों की मदद में आगे आए हैं रामायण कमेटी व कार्यालय की ओर से हम उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। कंबल पाकर गरीब व असहाय महिला सुमित्रा देवी ने श्रीगुप्ता को आशीर्वाद देते हुए दीर्घायु होने की प्रभु से कामना की तथा सैकड़ों लोगों को कम्बल आदि का वितरण भी किया गया। छोटे-छोटे बच्चों को टाफी, बिस्कुट आदि का वितरण करने के उपरांत ऊनी गर्म टोपी लगाकर उनका प्यार दुलार भी किया गया। इस मौके पर डा. दीपक गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, माजिद मुल्ला समाजसेवी, अनिल कुमार अवस्थी, रामफेरे गौतम, मंजू देवी गौतम, रजिया बानो, फूलमती देवी, बिटाना देवी, कौशल्या देवी, कलावती वर्मा, पुष्पा देवी गौड़, कमलावती गौतम, राजरानी निषाद, गोबरे गौतम, तिलकराम गौतम, सोफिया खातून, शकील अहमद, गुलशन जहां, ललिता निषाद, राजेश कुमार तिवारी, विवेक कुमार तिवारी, रामसेवक यादव पूर्व प्रधान, गजेंद्र कुमार मिश्रा, दुर्गा प्रसाद अवस्थी, सुमित कुमार अवस्थी, नीलेंद्र कुमार निषाद, विजय कुमार मोर्या, पुष्पा देवी मोर्या सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।