आवास काटे जाने के विरोध में किया पंचायत

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम आवास आने के बाद काट दिये जाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर पंचायत किया और परियोजना निदेषक आवास योजना के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रषासन को दिया। वक्ताओं ने बताया कि जिले में महराजगज विकास खण्ड के सेनपुर कला गांव की आषा पत्नी जयहिन्द गरीब है उसके पास छप्पर के अलावा कुछ नहीं है। आवास की सूची में क्रमांक 23 संख्या 74 पर मेंरा नाम आया सचिव न मेरे घर आये और न स्थिति देखी बल्कि 10 हजार रूपये एडवान्स में मांगा गया। गरीबी और आर्थिक स्थिति के कारण पैसा देने में असमर्थ रही। घर बैठे जांच कर रिपोर्ट लगा दिया गया कि पक्का मकान है और मुझे अपात्र घोषित कर दिया गया। प्रार्थिनी छप्पर में रहने को विवष है। मांग किया कि मेरा आवास काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाय और मेरा आवास दिलवाने की कृपा किया जाय। पंचापयत को यूनियन के अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित सहित अन्य तमाम सदस्य मौजूद रहे।