सड़क सुरक्षा माह 2023

अयोध्या ।यातायात जागरूकता के संदर्भ में जनपद अयोध्या पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा जनपद भर में चलाया गया व्यापक अभियान, निकाली गयी रैली।वाहनों से काली फिल्म उतारी गयी, रिफ्लेक्टर लगाया गया, बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहनों को हेलमेट वितरित किया गया।अयोध्या पुलिस द्वारा दिये गये हेलमेट को पत्नि ने पति को पहनाया व यातायात पालन करने का लिया वचन।आज दिनांक 19.01.2023 को सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत जनपद अयोध्या में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री अभिमन्यु शुक्ल, एवं एसएचओ नगर एवं एसओ कैंट एवं एसएचओ महिला एवं यातायात टीम व एआरटीओ (प्रवर्तन) की संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मी की बाइक रैली एवं जन जागरूकता ट्रैक्टर ट्राली ऊपर रिफ्लेक्टर टेप  लगाया गया यातायात कर्मियों के सहयोग से यातायात नियमों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किया गया  यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया ।इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रो में “सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत बस/टैम्पों व अन्य वाहनों के चालकों/ परिचालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया एवं ऑटो, टैक्सी टेंपो ऑपरेटर एसोसिएशन के सहयोग से चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में चालकों एवं परिचालकों को एकत्र कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है व काली फिल्मों को उतारा जा रहा है, बिना हेलमेट वालों को हेलमेट वितरित किया गया।