देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप रेखा निर्धारित की गयी।तय कार्यक्रम अनुसार इस पर्व की शुरुआत प्रातः 07 बजे धार्मिक स्थलो पर सामूहिक प्रार्थना के साथ होगी। सरकारी भवनो पर ध्वजारोहण 08.30 बजे किया जायेगा एवं राष्ट्रगान व संकल्प को दोहराया जायेगा। 08.45 बजे मलीन बस्तियों में सफाई, 08.50 से 12.30 बजे तक जिला जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालीवाल मैच, निबंध लेखन एवं पेन्टिग प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कैदियों में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 09.00 बजे से जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष में मरीजो में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। प्रातः 09 बजे से पुलिस लाइन में पुलिस परेड का कार्यक्रम आयोजित होगा।शैक्षिक संस्थानो में झण्डारोहण 10 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखण्डता देश भक्तो के जीवन के प्रेरक प्रत्संग दोहराये जायेगे। 11.30 बजे शैक्षिक संस्थाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गोष्ठी एवं बाल विवाद प्रतियोगिता कराया जायेगा। राजकीय बाल गृह में फल वितरित किया जायेगा। अपरान्ह् 3 बजे होमगार्ड, एनसीसी स्काउट गाइड, आदि की राजकीय इंटर कालेज से रुट मार्च निकाली जायेगी जो शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। सभी नगर पलिका परिषद, नगर पंचायतो, ब्लाको, ग्राम पंचायतो में सफाई, झण्डारोहण एवं प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। शहर एवं नगरो के चौराहो पर महान विभूतियों की मूर्तियो की सफाई अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करायेगें। सभी सरकारी कार्यालयो, भवनो एवं शहर के समस्त उच्चतर मा0 विद्यालयों के भवनो पर 25 एवं 26 जनवरी को प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था की जायेगी।बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, मुख्य कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित अन्य संबंधित विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post