विश्व कप फुटबॉल से जुड़े थे पांच अरब लोग : फीफा

जिनेवा । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने कहा है कि कतर में गत वर्ष हुए विश्व कप फुटबॉल से विश्व भर में करीब पांच अरब लोग जुड़े थे। फीफा ने अपनी एक घोषणा में ये बात कही है। फीफा की एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर सभी प्लेटफार्मों पर 93.60 लाख पोस्ट हैं। इसके अलावा भी कई अन्य तरीकों से लोग विश्व कप से जुड़े रहे और इसके मैच सबसे ज्यादा देखे गये। कतर 2022 ने विश्व कप रिकॉर्ड की एक श्रृंखला बनाई है। साथ ही कहा कि तीस लाख 40 हजार दर्शकों ने स्टेडियमों में मैच देखे जो इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक 172 गोल दागे गये। इसमें कई बड़ी टीमों को उलटफेर का शिकार भी होना पड़ा है। इस दौरान अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने सबसे अधिक 26 विश्व कप मैच खेलते हुए जर्मनी के लोथर मैथॉस के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं क्रोएशिया के खिलाफ मैच में कनाडा के अल्फोंसो डेविस का 68 सेकंड का गोल विश्व कप इतिहास का सबसे तेज गोल था। यह पहला विश्वकप था जो किसी खाड़ी देश में हुआ। इसके साथ ही यह अब तक का सबसे महंगा ओलंपिक भी रहा।