मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जेमिसन आने वाले दिनों में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभरेंगे। सचिन का कहना है कि जेमिसन एक अच्छे गेंदबाज हैं और लगातार अपने खेल में बेहतर होते जा रहे हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने गेंद के साथ ही बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया है। साथ ही कहा कि जेमिसन दूसरे गेंदबाजों से थोड़े अलग हैं। उनकी गेंदबाजी की गति अच्छी है, इसी वजह से गेंद पिच पर जोर से गिरती है। वो सीम गेंदबाजी भी जानते हैं और पिछले कुछ समय से उनके प्रदर्शन में भी निरंतरता देखी गयी है।वह टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर से थोड़े अलग प्रकार के गेंदबाज हैं। जेमिसन सीम गेंदबाजी करते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी गेंद को स्लिप की ओर स्विंग करने का प्रयास करते हैं। उनकी गेंदबाजी में भी विविधता है। उन्होंने कई अवसरों पर अपनी कलाई को मोड़ा और इनस्विंग गेंदे फेंकी। मुझे सबसे ज्यादा उनका निरंतरता पसंद है क्योंकि वह हमेशा लय में नजर आते हैं.जेमिसन ने अब तक तीनों प्रारुपों को मिलाकर कुल 21 मैच खेले हैं हालांकि इतने कम मुकाबलों में भी उन्होंने अपनी क्षमताएं दिखायी हैं।उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से अब तक केवल 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं पर उन्होंने पांच बार 5 विकेट और एक बार चार विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक टेस्ट में 14.17 की औसत से 46 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जरुरत पड़ने पर टीम के लिए उपयोगी रन भी बनाये हैं। उन्होंने टेस्ट में 42 से ज्यादा की औसत से 256 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने पांच एकदिवसीय मैचों में पांच विकेट और 8 टी20 में चार विकेट लिए हैं। इस कीवी ऑलराउंडर ने अपनी रफ्तार, उछाल और सटीक लाइन लेंथ से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप(डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सहित कई बल्लेबाज उनकी गेंदों का शिकार बने थे।जेमिसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में कु सात विकेट लेकर कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।