श्रीमद्भागवत की शरण में आने से होता है कल्याण: गोपालदास

तिंदवारी। काली देवी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में भगवताचार्य गोपाल दास जी महराज ने सुखदेव संवाद की कथा प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि दान दरिद्रता को दूर कर देती है। और ज्ञान अज्ञानता को नष्ट कर देती है। जो मन क्रम वचन से श्रीमद्भागवत की शरण ग्रहण कर लेता है, भागवत उसका कल्याण कर देती है। मानव जीवन सबसे श्रेष्ठ है, क्योंकि हमें कर्म करने का मार्ग उपलब्ध है, जो अन्य किसी योनि में नहीं मिलता। मानव जीवन के मोल को पहचान कर सत्कर्म के मार्ग को चुनने पर विपत्तियों से छुटकारा मिलता है। इस दौरान पूर्व चेयरमैन मनोज गुप्ता, रमाकांत सिंह, देवीदीन कुशवाहा, बृजेश पटेल, मिथलेश, अमित कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, पूनम तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर मुंगुस गांव स्थित सिंहवाहिनी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ गांव में कलश यात्रा के साथ हुआ। मंदिर पुजारी समेत भक्तगण मौजूद रहे।