देवरिया।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी एवं माइक्रो आब्जेवर का प्रथम प्रशिक्षण विकास भवन के गाँधी सभागार देवरिया में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त निर्वाचन अधिकारी / सहायक निर्वाचन अधिकारी, मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, ज्ञानेश यादव, राधाकृष्ण शाही व आनन्द प्रताप सिंह उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी एवं माइक्रो आब्जेवर को निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा, पारदर्शिता, शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने संबंधी सभी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण नाम निर्देशन से मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक की पी०पी०टी०के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। मतदान दिवस को माइक्रो आब्जर्रवर को विशेष रूप से निर्धारित बिन्दुओं का परीक्षण करना चाहिए मतदान अभिकताओं की उपस्थित और उनके सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशो को अनुपालन, मतों की गोपनीयता से कोई समझौते किये बिना मतदान केन्द्र में विडियोग्राफी कराये जाने का अनुपालन प्रवेश पास प्रणाली और मतदान केन्द्र पहुँच का अनुपालन, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचकों की समुचित पहचान, अनुपस्थित, अन्यत्र चले गये एवं डूप्लीकेट मतदाता की सूची के लिए पहचान और प्रक्रियाओं को रिकार्ड करना मतपत्रों के पतिपर्ण में निर्वाचकों के विवरण को लिखना, निर्वाचको मतपत्र जारी करना, मतदान की गोपनीयता, निरक्षण / अंधे या अन्यथा अशक्त निर्वाचकों एवं उनको साथ में लेकर आने वाले व्यक्तियों के घोषणाओं के अनुपालन, मतदान अभिकर्ताओं का आचरण, उनकी शिकायते, यदि कोई है आदि के बारे में बताया गया एवं जाँच की सूची / चेक लिस्ट अनुबन्ध ग भरने के बारे में प्रशिक्षिण किया गया।पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्यों के प्रति प्रत्यायोजन (डेलीगेशन) के बारे में प्रशिक्षित किया गया। निर्वाचन सामग्री, पीठासीन अधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, जिले का प्रशासकीय अनुदेश, निर्वाचन नामावली एवं कार्यकारी की प्रति तथा एक सामान्य प्रति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, सुभिन्नक चिन्ह वाली रबर की मुहरे तथा एक स्टाम्प पेड, मतपेटिका जिन पर क्रमांक बकायदा खुदे हैं कोई मतपेटिका मुद्रा बन्द की जायेगी। पीतल की मुहर, स्टेशनरी, पीठासीन की डायरी के साथ समस्त प्रपत्रों लिफाफे, बैंगनी रंग के स्केच पेन, पेपर सील, अमिट स्याही प्रपत्र मतदान हेतु प्रारम्भिक व्यवस्था, मतदान प्रारम्भ कराने तथा मतदान समाप्त कराने सम्बन्धित जानकारियों से प्रशिक्षित किया गया। प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्यों के प्रति जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के प्रति निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा पारदर्शिता शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर महेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतीय जीवन बीमा निगम-2 देवरिया, धर्मेन्द्र कुमार, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, रूद्रपुर तथा पीठासीन अधिकारी रूद्रेश कुमार चौबे, राज्यकर अधिकारी डिप्टी कमीश्नर वाणिज्य कर देवरिया एवं प्रथम मतदान अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, जिला लेखा परीक्षा संस्था एवं पंचायतें अनुपस्थित थे। अनुपस्थित कार्मिक 20 जनवरी को पूर्वान्ह 11:00 बजे विकास भवन के गांधी सभागार में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post