नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़ दो गिरफ्तार, तीन फरार

पीडीडीयू नगर(चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी वह नकली शराब बनाने वाले गिरोह के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक चंदौली के आदेशानुसार चंदौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो अभियुक्त अनुज सिंह व सुनील केसरी को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस 363 शीशी खाली, 459 ढक्कन,56 शीशी नकली देशी शराब सहित एक पेचकस व एक स्टील का चाकू पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग राजेश सिंह के नेतृत्व में उनके ही घर में अवैध शराब बनाने का काम करते हैं उन्हीं के मकान के नीचे देशी शराब की दुकान है हमलोग उक्त देशी शराब की दुकान से शराब की भरी शीशियों को ले लेते और राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में पानी वह कलर मिलाकर 200 एमएल की खाली शीशी में थोड़ी मात्रा में शराब मिलाकर उक्त कलर उक्त पानी शुदा डाल देते हैं और ढक्कन को पेचकस व चाकू की मदद से दबा देते हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक सहिपाल यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पकड़े गए तस्करों पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। वही मौके से तीन अभियुक्त फरार हो गए।